IND vs NZ 2nd T20 Live Streaming: भारत के लिए करो या मरो मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को लखनऊ में खेला जाएगा। भारत के लिए यह करो या मरो मुकाबला है। इस मैच को गंवाने पर टीम इंडिया टी20 सीरीज भी गंवा देगी। पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीत हासिल की थी। हार्दिक पांड्या अब तक अपनी कप्तानी में हर टी20 सीरीज जीती है और वह इस सीरीज में भी वापसी करना चाहेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर के हाथों में है। पिछले मैच में सैंटनर ने अच्छी कप्तानी के साथ शानदार गेंदबाजी भी की थी। वहीं डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड को केन विलियम्सन की कमी महसूस नहीं होने दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 22:54 IST
IND vs NZ 2nd T20 Live Streaming: भारत के लिए करो या मरो मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण #CricketNews #International #IndVsNzLiveStreaming #IndiaVsNewZealand2ndT20 #IndiaVsNewZealand2ndT20LiveStreaming #IndiaVsNewZealandLiveTelecast #LiveStreamingOfIndiaVsNewZealand #IndiaVsNewZealandLiveMatchStreaming #IndiaVsNewZealand2ndT20LiveTelecast #LiveTelecastOfIndiaVsNewZealand2ndT20 #IndVsNzLiveStreamingInIndia #IndVsNzLiveStreamingChannel #भारतबनामन्यूज़ीलैंडलाइवप्रसारण #SubahSamachar