IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के ये छह मैच भूलना मुश्किल; हर मैच में रोमांच की हदें हुईं पार
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। यह मुकाबला 14 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम लगभग सात महीने के अंतराल के बाद कोई मैच खेल रही है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुआ था। यह मुकाबला विराट कोहली के शानदार शतक के लिए याद किया जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश जीत का सिलसिला बरकरार रखने की होगी। भारत 2021 टी20 विश्व कप के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं हारा है और यह मैच भी जीतना चाहेगा। ऐसे में मैच के रोमांचक होने की पूरी संभावना है। यहां हम दोनों टीमों के बीच एशिया कप (वनडे और टी20 मिलाकर) के छह सबसे यादगार मुकाबलों के बारे में बता रहे हैं, जहां रोमांच की सारी हदें पार हो गईं। वहीं, कुछ मैचों में पाकिस्तान को भारत का पराक्रम झेलना पड़ी और बुरी हार मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 15:42 IST
IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के ये छह मैच भूलना मुश्किल; हर मैच में रोमांच की हदें हुईं पार #CricketNews #International #IndVsPakMemorableMatches #IndiaPakistanAsiaCupHistory #KohliCenturyVsPakistan #AfridiSixesHighlight #IndiaPakistanCricketRivalry #AsiaCupClassicMatches #IndiaVsPakistanTopMatches #IndPakCricketMoments #SubahSamachar