IND vs PAK Final: फाइनल में 6 छक्के लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे अभिषेक, रोहित-युवराज को पहले ही पछाड़ चुके
टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और एशिया कप 2025 में उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब वे एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड से महज छह छक्के दूर हैं। उनके पास बहुराष्ट्रीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (पूर्ण सदस्य राष्ट्रों में)बनने का मौका है।अभिषेक शर्मा के पास अब न सिर्फ खुद को एक बेहतरीन पावर-हिटर के रूप में स्थापित करने का मौका है, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका है जिसे तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होगा। आने वाले मुकाबलों में सभी की निगाहें अब उनके बल्ले से निकलते छक्कों पर होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 07:43 IST
IND vs PAK Final: फाइनल में 6 छक्के लगाते ही बड़ा रिकॉर्ड बना देंगे अभिषेक, रोहित-युवराज को पहले ही पछाड़ चुके #CricketNews #International #AbhishekSharmaAsiaCup2025 #MostSixesInT20iTournament #AbhishekSharmaSixesRecord #T20iMulti-nationTournamentRecords #AbhishekSharmaBattingHighlights #AsiaCup2025TopPerformers #IndianCricketRecords2025 #AsiaCup2025 #SubahSamachar