IND vs PAK: चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल सके हार्दिक पांड्या, भारत ने किए तीन बदलाव; बुमराह-शिवम की वापसी
भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि हार्दिक चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके जिस कारण इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो सके। हार्दिक की जगह विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:43 IST
IND vs PAK: चोट के कारण फाइनल में नहीं खेल सके हार्दिक पांड्या, भारत ने किए तीन बदलाव; बुमराह-शिवम की वापसी #CricketNews #International #IndVsPak #IndVsPakPlaying11 #IndVsPakPlaying11Today #IndVsPakPlaying11Final #IndiaVsPakistanFinal #IndiaVsPakistanFinalPlaying11 #SubahSamachar