IND vs SA: भारत की हार पर बिफरे हरभजन, कहा- टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ईडन गार्डन्स जैसी कम तैयार और गेंदबाजों के लिए अत्यधिक अनुकूल पिच को टेस्ट क्रिकेट का विनाश करार देते हुए कहा कि इस तरह की स्थिति खिलाड़ियों के वास्तविक विकास में बाधा डालती है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 30 रनों से हार गया और यह मुकाबला तीन दिन के अंदर ही समाप्त हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 12:39 IST
IND vs SA: भारत की हार पर बिफरे हरभजन, कहा- टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है #CricketNews #International #IndVsSa #HarbhajanSingh #FuriousOver #India #Defeat #SaysTestCricket #IsBeing #CompletelyRuined #SubahSamachar
