IND vs SA ODI: ऋतुराज-तिलक की वनडे टीम में वापसी, जडेजा और पंत भी आएंगे नजर; मोहम्मद शमी फिर हुए नजरअंदाज

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को टीम इंडिया का एलान कर दिया। घोषित टीम में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं, जिनमें सबसे बड़ी खबर ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा की वनडे टीम में वापसी है। वहीं रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत भी लंबे अंतराल के बाद 50 ओवर प्रारूप में नजर आने वाले हैं। दूसरी ओर अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SA ODI: ऋतुराज-तिलक की वनडे टीम में वापसी, जडेजा और पंत भी आएंगे नजर; मोहम्मद शमी फिर हुए नजरअंदाज #CricketNews #National #IndVsSa #IndVsSaOdi #RuturajGaikwad #TilakVarma #RavindraJadeja #RishabhPant #MohammedShami #SubahSamachar