IND vs SA: रांची के बाद रायपुर में भी सुरक्षा में सेंध, विराट कोहली के करीब पहुंचा प्रशंसक; छुए पैर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीता है। उन्होंने 47 गेंदों में अपने वनडे करियर का 76वां अर्धशतक जड़ा। इस मैच में भी स्टेडियम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए। दरअसल, ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक प्रशंसक किंग कोहली के करीब पहुंचा और उनके पैर छुए। ऐसा ही रांची वनडे में भी देखने को मिला था। ये भी पढ़े:IND vs SA: पुराने रंग में नजर आ रहे कोहली, 13वीं बार लगातार तीन मैचों में बनाया 50+ स्कोर; रोहित-सचिन पीछे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:30 IST
IND vs SA: रांची के बाद रायपुर में भी सुरक्षा में सेंध, विराट कोहली के करीब पहुंचा प्रशंसक; छुए पैर #CricketNews #National #IndVsSa #IndVsSaVideo #ViratKohli #SecurityBreachInRaipur #SubahSamachar
