IND vs SA VIDEO: 'लेग में कैच जाता है इसका', ऋषभ पंत की इस सूझबूझ से आउट हुए बावुमा, कुलदीप को दी थी यह नसीहत
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जारी है। इस टेस्ट के पहले दिन पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा। दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत के बाद 14 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इनमें रेयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम और कप्तान तेंबा बावुमा के विकेट शामिल हैं। हालांकि, बावुमा के विकेट को लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के सूझबूझ ने चर्चा बटोरी है। पंत ने गेंदबाजी कुलदीप यादव को खास नसीहत दी थी और कुछ ही समय बाद उसी जगह पर बावुमा कैच दे बैठे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 07:56 IST
IND vs SA VIDEO: 'लेग में कैच जाता है इसका', ऋषभ पंत की इस सूझबूझ से आउट हुए बावुमा, कुलदीप को दी थी यह नसीहत #CricketNews #International #IndVsSa #RishabhPant #TembaBavuma #KuldeepYadav #PantAdvice #SmartKeeping #Leg-sideCatch #IndiaVsSouthAfricaVideo #SubahSamachar
