IND vs SA Final: बारिश बनेगी विलेन या भारत रचेगा इतिहास? महिला विश्वकप फाइनल पर बादलों का पहरा, पर टीमें तैयार

महिला वनडे विश्वकप 2025 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका, दोनों टीमें अब तक इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी कभी नहीं जीत सकी हैं। इस बार, चाहे जो भी टीम जीते, 25 साल बाद दुनिया को एक नया वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाला है। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर इतिहास रचा था। जेमिमा रॉड्रिग्स की नाबाद शतकीय पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर की सूझबूझ भरी कप्तानी ने भारत को फाइनल तक पहुंचाया। अब 'वुमन इन ब्लू' एक और कदम दूर हैं उस खिताब से जो बरसों से उनकी आंखों में सपना बनकर चमक रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SA Final: बारिश बनेगी विलेन या भारत रचेगा इतिहास? महिला विश्वकप फाइनल पर बादलों का पहरा, पर टीमें तैयार #CricketNews #International #WomensWorldCup2025 #SubahSamachar