IND vs SL Photos: श्रेयस की बॉलिंग देख हैरान रह गए भारतीय खिलाड़ी, कोहली के 95 मीटर लंबे छक्के पर चौंके रोहित

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 317 रन से बड़ी जीत हासिल की। यह रनों के अंतर से वनडे में सबसे बड़ी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और विराट कोहली की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पांच विकेट गंवाकर 390 रन का विशाल टोटल खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 73 रन ही बना सकी। इस मैच में कई खास पल देखने को मिले। कोहली से लेकर रोहित और सभी भारतीय खिलाड़ी ने मैच को खूब आनंद उठाया। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी देखने लायक थी। विराट कोहली ने अपना पुराना रूप दिखाया और जमकर छक्के जड़े। आइए मैच से जुड़े कुछ खास पल पर नजर डालते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 08:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SL Photos: श्रेयस की बॉलिंग देख हैरान रह गए भारतीय खिलाड़ी, कोहली के 95 मीटर लंबे छक्के पर चौंके रोहित #CricketNews #International #IndVsSl #IndianPlayers #Watching #ShreyasIyerSpinBowling #RohitSharma #Surprised #At #ViratKohliSix #Photos #IndVsSl3rdOdiPhotos #SubahSamachar