IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पहले बोले हार्दिक- विश्व कप टीम इंडिया का लक्ष्य, ऋषभ पंत के साथ पूरी टीम

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या ने कहा है कि इस साल टीम इंडिया का लक्ष्य विश्व कप जीतना है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला मंगलवार (तीन जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि टीम इंडिया विश्व कप पर पूरा ध्यान लगा रही है। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी अपनी राय रखी। पांड्या ने कहा कि पंत के साथ पूरी टीम खड़ी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 17:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पहले बोले हार्दिक- विश्व कप टीम इंडिया का लक्ष्य, ऋषभ पंत के साथ पूरी टीम #CricketNews #National #IndVsSl #HardikPandya #HardikPandyaT20Captain #T20CaptainHardikPandya #HardikPandyaPressConference #IndVsSlT20 #IndVsSlT20Series #IndVsSlT20Updates #IndVsSlT20InHindi #SubahSamachar