IND vs UAE: कुलदीप या अभिषेक नहीं...ये खिलाड़ी बना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच, कोच मोर्कल ने पहनाया मेडल; Video
एशिया कप 2025 में भारत ने अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 57 रन पर समेट दिया और महज 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के हीरो कुलदीप यादव और शिवम दुबे रहे, जिन्होंने क्रमश: चार और तीन विकेट झटके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:04 IST
IND vs UAE: कुलदीप या अभिषेक नहीं...ये खिलाड़ी बना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच, कोच मोर्कल ने पहनाया मेडल; Video #CricketNews #National #IndVsUae #ShivamDube #ImpactPlayerOfTheMatch #AsiaCup2025 #Bcci #SubahSamachar