IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय बनीं
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने शनिवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 50 गेंदों में शतक पूरा कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय बन गईं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक लगाया था और एक दशक से ज्यादा समय तक यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 19:53 IST
IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय बनीं #CricketNews #National #IndWVsAusW #SmritiMandhana #ViratKohli #SubahSamachar