IND W vs SA W: 'जीत की खुशी महसूस करना चाहती हूं', पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने को बेताब कप्तान हरमनप्रीत
पहली बार महिला विश्व कप जीतने को बेताब भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने वैश्विक मंच पर कई बार हार के गम को झेला है लेकिन उनकी टीम रविवार को जीत का स्वाद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है। भारत का रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा। दोनों टीमों ने कभी आईसीसी खिताब नहीं जीता है लिहाजा महिला क्रिकेट को वनडे प्रारूप का नया चैंपियन मिलना तय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 18:24 IST
IND W vs SA W: 'जीत की खुशी महसूस करना चाहती हूं', पहली बार विश्व कप ट्रॉफी उठाने को बेताब कप्तान हरमनप्रीत #CricketNews #National #IndWVsSaW #HarmanpreetKaur #WomensWorldCup2025Final #WomensWorldCup2025 #SubahSamachar
