IND W vs SL W: श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हराया, हर्षिता-निलाक्षिका के अर्धशतक; स्नेह राणा को तीन विकेट
श्रीलंका ने महिला त्रिकोणीय सीरीज में भारत को तीन विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट पर 275 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया। मेहमान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष की 48 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत कौर (30), प्रतिका रावल (35) और जेमिमा रोड्रिग्स (37) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:33 IST
IND W vs SL W: श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हराया, हर्षिता-निलाक्षिका के अर्धशतक; स्नेह राणा को तीन विकेट #CricketNews #National #IndWVsSlW #SubahSamachar