MP News: राजगढ़ में सब्जी विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्थान परिवर्तित करने पर जताई नाराजगी
राजगढ़ हाट बाजार के स्थान परिवर्तन करने के बाद सब्जी विक्रेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तब तक हम राजगढ़ में सब्जी की दुकान नहीं लगाएंगे और ना ही किसी और को लगाने देंगे। दरअसल जिला मुख्यालय पर सप्ताहिक हाट लगाने को लेकर स्थान का परिवर्तन किया गया है, जिसमें मुख्य बाजार में लगने वाली सब्जी की दुकान को परेड ग्राउंड के समीप बनी नई सब्जी मंडी परिषद में लगाने के आदेश नगर पालिका ने दिए थे, जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने नई जगह पर दुकानें लगाई गई थी, लेकिन वहां उनका व्यापार सही नहीं चला और अव्यवस्थाओं के बीच दुकानें लगने के चलते दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसे लेकर सब्जी विक्रेताओं ने एसडीएम एवं राजगढ़ कोतवाली थाने में ज्ञापन देकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। और नगर के पारण चौक के पास सभी सब्जी विक्रेता धरने पर बैठे हैं। वहीं, सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो राजगढ़ में ना तो हम सब्जी की दुकानें लगाएंगे और ना ही किसी को लगाने देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 17:49 IST
MP News: राजगढ़ में सब्जी विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्थान परिवर्तित करने पर जताई नाराजगी #CityStates #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar