इंडिया गठबंधन मजबूत, दिल्ली के नतीजे बताएंगे सच: फारूक
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द राज्य का दर्जा मिलेगाअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. फारूक अब्दुल्ला ने भाजपा के दिल्ली जीत का दावा करने पर कहा कि जीत का फैसला जनता को करना है। हमें बुधवार को होने वाले चुनाव का इंतजार होना चाहिए। जम्मू कश्मीर में भी सत्ता में आने के दावे किए गए, लेकिन नतीजा सबके सामने है। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे इंडिया ब्लॉक सहयोगियों के अलग-अलग चुनाव लड़ने से भाजपा को लाभ मिलने की संभावनाओं से इंडिया गठबंधन पर इसके प्रभाव की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन मजबूत स्थिति में है।जीएमसी जम्मू के सभागार में मंगलवार को एक मिशन कैंसर कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए डा. फारूक ने कहा कि अगर मैं भगवान या अंतर्यामी होता, तो मैं इसकी भविष्यवाणी कर सकता था कि कौन चुनाव जीतेगा। उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर भरोसा जताते हुए कहा कि यह भगवान के आशीर्वाद से आगे बढ़ रहा है और विरोध के बावजूद आगे बढ़ता रहेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन सहयोगियों को एकजुट करने की पहल करेंगे, अब्दुल्ला ने अपनी भूमिका को कमतर आंकते हुए कहा, मेरे पास वह क्षमता नहीं है और मैं वह व्यक्ति नहीं हूं। हम सभी जानते हैं कि हम सब मिलकर इस देश के लिए कुछ बेहतर कर सकते हैं। विभाजित होकर हम कुछ हासिल नहीं कर सकते। जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने पर अब्दुल्ला ने अपना रुख दोहराया और उम्मीद जताई कि इसे जल्द बहाल किया जाएगा। उन्होंने समाज और देश में नफरत को दूर करने पर जोर दिया। हमें जातपात से ऊपर उठकर मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। ईवीएम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चिंताओं पर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार की आलोचना को प्रसारित करने वाली एजेंसियों की क्षमता पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हमें पाक, चीन की आलोचना के साथ खुद को साफ रखने पर काम करना चाहिए। कोविड की तरह कैंसर वैक्सीन को जल्दबाजी में न उतारा जाएकोविड-19 वैक्सीन के समान कैंसर वैक्सीन की संभावना के बारे में अब्दुल्ला ने कोविड वैक्सीन के जल्दबाजी में प्रयोग पर सवाल उठाए, कहा यह वैक्सीन बिना उचित ट्रायल के लगा दी गई। आज हम इसके परिणाम देख रहे हैं। कई युवा दिल के दौरे और अन्य समस्याओं से मर रहे हैं और कहा जा रहा है कि वैक्सीन इसके लिए जिम्मेदार है। जब तक यह स्पष्ट रूप से निर्धारित नहीं हो जाता कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है या नहीं, हम कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कैंसर वैक्सीन के विकास की पुरजोर वकालत करते हुए इसके गहन शोध की आवश्यकता पर बल दिया। वैक्सीन विकसित की जानी चाहिए, लेकिन इसे कोविड वैक्सीन की तरह जल्दबाजी में नहीं बनाया जाना चाहिए। मैंने भी कोविड की कई वैक्सीन ली हैं। गुजरात सरकार द्वारा प्रस्तावित और उत्तराखंड द्वारा लागू किए गए समान नागरिक संहिता के बारे में उन्होंने कहा उन्हें ऐसा करने दें। यह पूछे जाने पर कि क्या वह महाकुंभ में भाग लेंगे, अब्दुल्ला ने कहा मैं घर पर स्नान करता हूं। मेरा भगवान घर पर है। मेरा भगवान पानी में नहीं है। मेरा भगवान न तो मस्जिद, मंदिर और न ही गुरुद्वारे में है। मेरा भगवान मेरे दिल में है। उन्होंने अस्पतालों में साफ सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया। आज चिकित्सा उपकरणों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने डॉक्टरों के बाद नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 05, 2025, 03:03 IST
इंडिया गठबंधन मजबूत, दिल्ली के नतीजे बताएंगे सच: फारूक #IndiaAllianceStrong #DelhiResultsWillTellTheTruth:Farooq #SubahSamachar