Noida News: यूनिटी कप में भारत–नेपाल में हुई टक्कर

कार्यक्रम में पहुंची डॉ. दीपा मलिक बोलीं नई क्षमताओं का अवसर है पैरास्पोर्टसंवाद न्यूज एजेंसीनोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में जारी यूनिटी कप भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबला हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री एवं अर्जुन अवॉर्डी डॉ. दीपा मलिक, पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के सलाहकार कैलाश शर्मा, युवा क्रांति सेना के सलाहकार लोकेश चौहान और अध्यक्ष अविनाश सिंह ने किया। डॉ. दीपा मलिक ने कहा कि भारत आज पैरालंपिक खेलों में पहले से कहीं अधिक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सरकार और फेडरेशन मिलकर खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय मंच दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भारत–नेपाल मैच को मित्रता और खेलभावना का प्रतीक बताया और कहा कि डिसेबिलिटी आपको नई क्षमताएं सीखने से नहीं रोक सकती। सब कुछ संभव है। खेल के माध्यम से फिटनेस, अनुशासन और आत्मविश्वास तीनों बढ़ते हैं।दूसरे दिन के मैच के दौरान खेल मुकाबलों में नेपाल की टीम ने भारतीय टीम को 60–47 से पराजित किया। वहीं एक अन्य मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज कर सिरीज को 1–1 की बराबरी पर ला दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यूनिटी कप में भारत–नेपाल में हुई टक्कर #IndiaAndNepalClashInTheUnityCup #SubahSamachar