India Pakistan Prisoners: भारत-पाकिस्तान ने साझा की नागरिक कैदियों की सूची, की जल्द रिहाई की मांग
भारत और पाकिस्तान ने रविवार को अपनी-अपनी जेलों में बंद नागरिक कैदियों व मछुआरों की सूची एक दूसरे को सौंपी है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत में 339 पाकिस्तानी नागरिक और 95 मछुआरे जेल में बंद हैं। इन कैदियों की सूची रविवार को पाकिस्तान को सौंप दी गई है। इसके साथ ही दोनों देशों ने इन कैदियों की जल्द रिहाई के लिए भी कदम उठाने पर सहमति व्यक्ति की है। विदेश मंत्रालय ने बताया, एक समझौते के तहत दोनों देश राजनयिक चैनल के माध्यम से हर साल एक जनवरी और एक जुलाई को असैन्य कैदियों व मछुआरों की सूची एक-दूसरे को सौंपते हैं। पाकिस्तान में 654 भारतीय मछुआरे बंद विदेश मंत्रालय ने बताया, पाकिस्तान की ओर से जो सूची सौंपी गई है, उसके मुताबिक, पाकिस्तान की जेलों में 51 भारतीय नागरिक और 654 मछुआरे बंद हैं। भारत ने इन कैदियों की जल्द रिहाई की मांग की है। विदेश मंत्रालय ने बताया, इनमें से 631 भारतीय मछुआरे और दो भारतीय नागरिक अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान से इनकी रिहाई में तेजी लाने की मांग की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 13:44 IST
India Pakistan Prisoners: भारत-पाकिस्तान ने साझा की नागरिक कैदियों की सूची, की जल्द रिहाई की मांग #IndiaNews #National #IndiaPakistanPrisoners #IndiaPakistan #IndiaPakistanRelations #CivilianPrisonersOfWar #Fisherman #SubahSamachar