Sri Lanka: श्रीलंका में भारत की मदद से एक सदी पुराने रेलवे ट्रैक का पुनर्निर्माण शुरू, इरकॉन कर रही नेतृत्व
श्रीलंका के आर्थिक विकास में भारत बड़ा निवेश व सहयोग कर रहा है। उत्तरी श्रीलंका में एक सदी से ज्यादा पुराने रेलवे ट्रैक का पुनर्निर्माण कार्य सोमवार से शुरू हुआ। भारतीय रेलवे की सहयोगी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल इस परियोजना का नेतृत्व कर रही है। जबर्दस्त तंगी से जूझ रहे श्रीलंका में इस परियोजना से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे माल व यात्री परिवहन भी सुगम होगा।पहले चरण में मेदावाछिया और मधु रोड के बीच 43 किलोमीटरलंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।श्रीलंका की उत्तरी रेलवे लाइन के पुनर्निर्माण परियोजना की लंबाई 252 किलोमीटर है।इसे 8.10 करोड़ डॉलर की लागत से पूरा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 14:54 IST
Sri Lanka: श्रीलंका में भारत की मदद से एक सदी पुराने रेलवे ट्रैक का पुनर्निर्माण शुरू, इरकॉन कर रही नेतृत्व #World #International #SubahSamachar