भारत में आम लोगों के हाथ आएंगे परमाणु उपकरण?: सिविल न्यूक्लियर कानून में बदलाव का प्रस्ताव, जानें इसके मायने

केंद्र सरकार ने लोकसभा में सिविल न्यूक्लियर कानून में बदलाव का प्रस्ताव रखा है। इसके जरिए सरकार अब परमाणु ऊर्जा पर सरकार का एकाधिकार खत्म करने की तैयारी कर रही है। अगर मौजूदा कानून को बदलने के लिए लाया गया विधेयक स्वीकार होता है तो आने वाले दिनों में भारत में निजी कंपनियां और यहां तक कि आम व्यक्ति भी परमाणु संयंत्र के निर्माण और इसके संचालन जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। केंद्रीय विज्ञान-तकनीक मामलों के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में इससे जुड़ा विधेयक पेश किया। बुधवार को इस पर चर्चा शुरू हुई। बताया गया है कि इस विधेयक को कानून बनवाकर सरकार 2047 तक कुल 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत में आम लोगों के हाथ आएंगे परमाणु उपकरण?: सिविल न्यूक्लियर कानून में बदलाव का प्रस्ताव, जानें इसके मायने #IndiaNews #National #IndiaAtomicEnergyRegulation #ShantiBill2025 #Parliament #NuclearReactors #PrivateSector #UnionGovernment #ExplainedNews #NuclearPower #SustainableHarnessingAndAdvancementOfNuclear #LegalFramework #SubahSamachar