Auto Sales: त्योहारों के बाद भी ऑटो सेक्टर में उछाल! नवंबर में बिके 4.25 लाख वाहन; कंपनियों ने तोड़ा रिकॉर्ड

जीएसटी में कटौती के बाद ग्राहकों की बढ़ती मांग के चलते नवंबर में कारों की बिक्री सालाना आधार पर 19 से 21 फीसदी बढ़कर 4,20,000-4,25,000 इकाई हो गई। वाहन निर्माता कंपनियों, मारुति सुजुकी, टाटा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने निर्यात सहित अब तक की रिकॉर्ड 2,29,021 बिक्री की है। पिछले साल नवंबर की तुलना में 26 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने बताया, डीलरों को भेजे गए कुल घरेलू यात्री वाहनों की संख्या 1,70,971 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने में 1,41,312 इकाई थी। यानी 21 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू बाजार में एलसीवी सुपर कैरी सहित कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,74,593 इकाई हो गई। यह 40 वर्षों में किसी भी नवंबर में कंपनी की सबसे अधिक बिक्री है। नवंबर में खुदरा वृद्धि 31 प्रतिशत बढ़ी। छोटी कारों की बिक्री में 37 फीसदी का इजाफा रहा। एसयूवी में इसकी हिस्सेदारी 30 फीसदी रही। इस दौरान रिकॉर्ड 46,057 इकाइयों का निर्यात किया। टाटा : 57,436 यूनिट्स की बिक्री टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने घरेलू बाजार में 57,436 यूनिट्स बेचेंे। नवंबर, 2024 की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 56,336 यूनिट्स रही। यात्री सेगमेंट में कंपनी ने घरेलू बाजार में 56,336 वाहन बेचे। यह 22 प्रतिशत अधिक है। होंडा : 25% ज्यादा बिकी दोपहिया होंडा मोटरसाइकिल ने 5,91,136 इकाइयां बेचीं। सालाना आधार पर 25 फीसदी अधिक। रॉयल एनफील्ड की बिक्री पिछले साल की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़कर 1,00,670 इकाई। बजाज की दोपहिया बिक्री एक फीसदी घटकर 2,02,510 इकाई रही। ह्यूंडई : चार फीसदी की तेजी ह्यूंडई मोटर की थोक बिक्री 4 फीसदी बढ़कर 50,340 इकाई हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 33,752 इकाई हो गई। किआ इंडिया की बिक्री नवंबर में 24 प्रतिशत बढ़कर 25,489 इकाई हो गई। पिछले साल 20,600 इकाई बेची थी। रेनॉ ने 30 फीसदी ज्यादा 3,662 इकाइयों की थोक बिक्री की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 01:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auto Sales: त्योहारों के बाद भी ऑटो सेक्टर में उछाल! नवंबर में बिके 4.25 लाख वाहन; कंपनियों ने तोड़ा रिकॉर्ड #Automobiles #National #AutoSectorGrowth #CarSalesNovember #AutoSales #SubahSamachar