Football: सैफ अंडर 19 फाइनल में भारत-बांग्लादेश की टक्कर; एस्टन विला-चेल्सी की चैंपियंस लीग की उम्मीदें कायम

गत चैंपियन भारत ने भारी बारिश के बीच मालदीव को 3-0 से हराकर सैफ अंडर 19 फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां सामना बांग्लादेश से होगा। भारत के लिए डैनी मेतेइ (14वां), ओमंग डोडम (21वां) और प्रशांत जाजो (66वां मिनट ) ने गोल दागे। भारत ने अब तक तीनों मैचों में एक भी गोल नहीं गंवाया है। दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने नेपाल को 2-1 से मात दी। भारत ने पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया और 14वें मिनट में डैनी ने बायें पैर से गोल करके बढत दिलाई। यह टूर्नामेंट में उनका पांचवां गोल था। छह मिनट बाद ओमंग ने जाजो से मिले पास पर गोल करके बढत दुगुनी कर दी। मालदीव के खिलाड़ी भारतीय डिफेंस में सेंध नहीं लगा सके। बारिश के बावजूद भारतीयों ने लय नहीं खोई और जाजो ने 66वें मिनट में एक और गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Football: सैफ अंडर 19 फाइनल में भारत-बांग्लादेश की टक्कर; एस्टन विला-चेल्सी की चैंपियंस लीग की उम्मीदें कायम #Football #International #FootballNewsInHindi #IndiaVsBangladesh #IndVsBanFinal #SaffUnder19Final #AstonVilla #Chelsea #ChampionsLeague #SubahSamachar