UK Award: भारत में जन्मे मार्केटिंग दिग्गज मनीष तिवारी को मिली 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' की उपाधि
भारत में जन्मे एक मल्टी कल्चरल मार्केटिंग एजेंसी (Multi Cultural Marketing Agency) के संस्थापक को ब्रिटिश राजधानी लंदन के वित्तीय केंद्र पर अपनी छाप छोड़ने के लिए 'द फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' की उपाधि से सम्मानित किया गया है।मनीष तिवारी ने इस महीने की शुरुआत में लंदन के गिल्डहॉल में चेम्बरलेन कोर्ट में एक समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया। तिवारी हियर एंड नाउ 365 के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो विज्ञापन और मार्केटिंग एजेंसी है। यह ब्रिटेन और यूरोप में प्रवासी समुदायों के साथ काम करती है। सिटी ऑफलंदन कॉर्पोरेशन द्वारा दिया गया यह पुरस्कार 13वीं शताब्दी का है और तब से लंदन के वित्तीय केंद्र, जिसे सिटी या स्क्वायर माइल कहा जाता है, में प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों को दिए जाने वाले सम्मान के रूप में विकसित हुआ है। तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं गिल्डहॉल में 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन'पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इस विरासत को ऐतिहासिक शख्सियतों और गणमान्य लोगों-विंस्टनचर्चिल,मार्गरेटथैचर,और जवाहरलालनेहरू, जॉन केरी जैसे समकालीन राजनेता और हैरी केन जैसे आधुनिक दिग्गजों के साथ इस विरासत को साझा करने को लेकर रोमांचित हूं। विज्ञापन और मार्केटिंग एजेंसी 'हियर एंड नाउ 365' के संस्थापक और चेयरमैन तिवारी ने कहा किलंदन शहर वह जगह है जहां से मुझे मेरे पहले ग्राहक मिले और मैं इस शानदार परंपरा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।माना जाता है किसबसे पुराने पारंपरिक समारोहों में से एक आज भी अस्तित्व में है, 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन'उपाधि देनेकी परंपरा 1237 में शुरू हुई थी। फ्रीडम समारोह गिल्डहॉल में चेम्बरलेन के न्यायालय में होते हैं और आमतौर पर न्यायालय के क्लर्क या उसके सहायक द्वारा आयोजित किए जाते हैं। इससम्मान के पिछले भारतीय प्राप्तकर्ता भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थेऔर अन्य प्रमुख प्राप्तकर्ताओं में दक्षिण अफ्रीका के नेता नेल्सन मंडेला और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 01:07 IST
UK Award: भारत में जन्मे मार्केटिंग दिग्गज मनीष तिवारी को मिली 'फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन' की उपाधि #World #International #UkAward #ManishTiwari #UkNews #HereAndNow365 #SubahSamachar