शिलांग में बनेगा ऑनलाइन गेमिंग का भारत का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री चंद्रशेखर का बयान

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार इस साल मार्च तक ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शिलांग में स्थापित करेगी। भारत के सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के माध्यम से डिजिटल इंडिया स्टार्टअप हब इस ऑनलाइन गेमिंग सेंटर को स्थापित किया जाएगा। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में सार्वजनिक परामर्श के लिए ऑनलाइन गेमिंग के संबंध में आईटी नियम, 2021 के नियमों का ड्राफ्ट जारी किया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग के लिए बनाया जाने वाला "सेंटर ऑफ एक्सीलेंस" अगली पीढ़ी के ऑनलाइन गेमिंग इकोसिस्टम के निर्माण के लिए पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्टार्टअप और उद्यमियों को प्रेरित करेगा। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मेघालय की दो दिवसीय यात्रा के दौरान कहा "यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दृष्टिकोण है कि स्टार्टअप और उद्यमियों की अगली लहर शिलांग, कोहिमा और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों से आनी चाहिए।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Tech diary National



शिलांग में बनेगा ऑनलाइन गेमिंग का भारत का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री चंद्रशेखर का बयान #TechDiary #National #SubahSamachar