West Bengal: हुगली नदी में पानी के अंदर देश की पहली सुरंग, 120 करोड़ की आएगी लागत
पश्चिम बंगाल में हुगली नदी के नीचे भारत की पहली अंडरवाटर सुरंग बनाई जा रही है। इसका निर्माण कोलकाता के ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के हिस्से के रूप में लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा। सुरंग के इस संजीदा अनुभव को पाने के लिए सतर्कता की आवश्यकता होगी क्योंकि पानी के नीचे सुरंग की 520 मीटर की दूरी को मेट्रो महज 45 सेकंड में ही पूरी कर लेगी। इस सुरंग का निर्माण यूरोप में लंदन-पेरिस कॉरिडोर की तर्ज पर किया जा रहा है। यह सुरंग नदी के तल से 13 मीटर और जमीन के स्तर से 33 मीटर नीचे है। भारत में बन रही यह सुरंग साल्ट लेक के आईटी हब सेक्टर 5 को हावड़ा मैदान के पूर्वी हिस्से से जोड़ेगी। सुरंग का आंतरिक व्यास 5.55 मीटर और बाहरी व्यास 6.1 मीटर होगा। अप और डाउन टनल के बीच की केंद्र से केंद्र दूरी 16.1 मीटर होगी। सुरंग का निर्माण पूरा हो चुका है। कॉरिडोर पर एस्प्लेनेड और सियालदह के बीच 2.5 किलोमीटर की दूरी पर कार्य समाप्त होने के बाद इसके अगले साल दिसंबर तक चालू होने की संभावना है। यह सुरंग ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का सबसे प्रमुख भाग है। हावड़ा-सियालदाह तक यातायात होगा सुगम कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक (सिविल) शैलेश कुमार ने कहा, नदी के नीचे सुरंग के दोनों छोरों के एलाइनमेंट के मिलान केवल आवासीय क्षेत्रों और अन्य तकनीकी समस्याओं को सुलझाने के बाद ही संभव हो सकता है। हावड़ा और सियालदह के बीच यह मेट्रो मार्ग सड़क मार्ग से लगने वाले 1.5 घंटे के मुकाबले समय को 40 मिनट तक कम कर देगा। इससे दोनों सिरों पर ट्रैफिक जाम में भी कमी आएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 04:58 IST
West Bengal: हुगली नदी में पानी के अंदर देश की पहली सुरंग, 120 करोड़ की आएगी लागत #CityStates #WestBengal #UnderwaterTunnel #HooghlyRiver #Howrah #Kolkata #EastWestMetroCorridor #Vigilance #London-parisCorridor #Europe #SubahSamachar