Virat Kohli: 'कोहली ने लंदन से मुझे अपने फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजे थे', इस स्टार भारतीय फुटबॉलर ने किया खुलासा

भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने खुलासा करते हुए बताया है कि विराट कोहली ने लंदन से अपने फिटनेस टेस्ट के अंक उनके साथ साझा किए थे। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि कोहली ने लंदन से फिटनेस टेस्ट दिया था, जिसकी प्रशंसकों के एक वर्ग ने आलोचना की थी। दूसरी ओर, भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, वनडे कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल समेत कई खिलाड़ियों ने बंगलूरू स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाकर फिटनेस टेस्ट दिया था। एक पॉडकास्ट में बात करते हुए छेत्री ने कोहली की फिटनेस दिनचर्या की प्रशंसा की। छेत्री ने बताया कि कोहली ने लंदन से अपने फिटनेस टेस्ट के अंक उनके साथ साझा किए। पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान ने यह नहीं बताया कि कोहली कौन से टेस्ट दे रहे थे, लेकिन हालिया रिपोर्टों को देखते हुए, यह संभवतः बीसीसीआई के अनिवार्य टेस्ट ही रहे होंगे। छेत्री ने कहा, कुछ दिन पहले, कोहली ने मुझे लंदन में अपने एक फिटनेस टेस्ट के अंक भेजे थे। यह बहुत ही मनोरंजक है और ऐसे लोगों को जानना बहुत अच्छा लगता है। बुरे दिनों में जब आप थोड़ा सुस्त महसूस करते हैं तो आप उन्हें देखते हैं और सोचते हैं कि चलो, अब करते हैं। जब आप शीर्ष पर होते हैं तो हर कोई विराट कोहली या रोनाल्डो बनना चाहता है और इन दोनों का अपनी जगह बनाए रखना अविश्वसनीय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 14:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Virat Kohli: 'कोहली ने लंदन से मुझे अपने फिटनेस टेस्ट स्कोर भेजे थे', इस स्टार भारतीय फुटबॉलर ने किया खुलासा #CricketNews #National #IndiaFootballStar #SunilChhetri #ViratKohli #SubahSamachar