India-China: भारत ने चीन के साथ बीजिंग में की कूटनीतिक वार्ता, एलएसी के साथ शांति और सहयोग पर हुई चर्चा
भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दोनों देशों नेबीजिंग में एक सकारात्मक और रचनात्मक माहौल में कूटनीतिक वार्ता की। इस वार्ता में दोनों देशों के बीच एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) पर मौजूदा स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई। विदेश मंत्रालय ने इस कूटनीतिक बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दोनों देशों ने आगामी विशेष प्रतिनिधि बैठक के लिए पर्याप्त तैयारी करने पर सहमति जताई है। संबंधों को बेहतर बनाने पर विचार इस बैठक के दौरान, भारत और चीन के कूटनीतिक अधिकारियों ने आपसी संबंधों को बेहतर बनाने और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने पर विचार-विमर्श किया। यह बैठक दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण मौका थी, जिसमें एलएसी पर तनाव को कम करने और भविष्य में ऐसे वार्तालापों को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों के बीच हुई यह वार्ता एक सकारात्मक दिशा में बढ़ी है, और अगले दौर की वार्ता के लिए तैयारियों को लेकर दोनों पक्षों ने मिलकर कदम उठाने पर सहमति जताई है। ये भी पढ़ें:-SC: 'भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए उठाएं कदम', सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली सरकार को आदेश नई राजनायिक वार्ता में क्या कुछ रहा खास भारत और चीन ने बीजिंग में एक नई राजनयिक वार्ता की, जिसमें दोनों देशों ने पिछली विशेष प्रतिनिधि वार्ता के दौरान लिए गए निर्णयों को प्रभावी बनाने के लिए कई उपायों और प्रस्तावों पर विचार किया। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस वार्ता के दौरान सीमा पार सहयोग और आदान-प्रदान को शीघ्र बहाल करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। ये भी पढ़ें:-Gujarat: गुजरात विधानसभा में इमरान खेड़ावाला ने की सुरक्षा की मांग, भाजपा विधायकों पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप भारत-चीन ने जताई सहमति दोनों देशों ने इस दिशा में कदम उठाने पर सहमति जताई है, ताकि दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध और सहयोग सुनिश्चित किया जा सके। बता दें कि दोनों देशों के बीच हुई दोनों देशों केरिश्तों में सुधार लाने और सीमा विवाद के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर माना जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:49 IST
India-China: भारत ने चीन के साथ बीजिंग में की कूटनीतिक वार्ता, एलएसी के साथ शांति और सहयोग पर हुई चर्चा #World #National #International #India-chinaRelations #Beijing #MinistryOfForeignAffairs #PmNarendraModi #XiJinping #India-chinaTalks #SubahSamachar