India Holi Celebrations LIVE: खुशियां रंगबिरंगी...गुलाल से रंगा देश; राष्ट्रपति-पीएम ने देशवासियों को दी बधाई

पूरा देश होली के रंग में रंग गया है। पूरब से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक लोग एक-दूसरे को अबीर और गुलाल के साथ स्नेह के रंगों से सराबोर करते दिखे। बृहस्पतिवार देर रात होलिका दहन किया गया। नेपाल में भी होली की खुशियों की तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की बधाई दी। राष्ट्रपति ने इस पर्व को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया, जबकि पीएम मोदी ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि होली राष्ट्र की एकता के रंग को और गाढ़ा कर दे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2025, 04:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India Holi Celebrations LIVE: खुशियां रंगबिरंगी...गुलाल से रंगा देश; राष्ट्रपति-पीएम ने देशवासियों को दी बधाई #IndiaNews #National #IndiaHoliCelebrations #HoliCelebrations #HoliGreetings #HoliGreetingsColours #SubahSamachar