Trump के 'Board of Peace' को Bharat ने मारी लात! PM मोदी की ब्राजील के राष्ट्रपति से क्या हुई बात?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने 'बोर्ड ऑफ पीस' के जरिए दुनिया को नया आकार देने की कोशिश कर रहे, तो दूसरी तरफ भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसा फोन कॉल किया है, जिसकी गूंज वॉशिंगटन से लेकर ब्रासीलिया तक सुनाई दे रही है। ट्रंप के 'टैक्स युद्ध' और वैश्विक व्यापारिक तनाव के बीच एक नए 'ग्लोबल साउथ' (Global South) के उदय का शंखनाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक दक्षिण के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों में करीबी सहयोग बहुत ज़रूरी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं जल्द ही ब्राज़ील के राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने का इंतजार कर रहा हूं।यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब पूरी दुनिया ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 'टैरिफ' यानी भारी टैक्स के डर से सहमी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत और ब्राजील जैसे देशों का करीबी सहयोग अब केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि विकासशील देशों (Global South) के साझा हितों को बचाने के लिए एक अनिवार्य जरूरत बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से बात की। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक दक्षिण के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों में करीबी सहयोग बहुत जरूरी है। एक्स एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा, मैं जल्द ही ब्राजील के राष्ट्रपति का भारत में स्वागत करने का इंतजार कर रहा हूं।पीएम ने कहा, राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले साल में नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा, वैश्विक दक्षिण के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा करीबी सहयोग बहुत जरूरी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2026, 03:54 IST
Trump के 'Board of Peace' को Bharat ने मारी लात! PM मोदी की ब्राजील के राष्ट्रपति से क्या हुई बात? #World #National #PmModiLulaDaSilvaCall #IndiaBrazilStrategicPartnership #GlobalSouthNews #DonaldTrumpBoardOfPeace #Davos2026Wef #BricsSummit2026India #TrumpTariffWarIndia #IndiaRefusesBoardOfPeace #PmModiDavosInvitation #InternationalPoliticsHindi #SubahSamachar
