वायुसेना की बढ़ेगी ताकत: अमेरिकी कंपनी जीई से $1 बिलियन का फाइटर जेट इंजन सौदा, सितंबर तक डील होने की उम्मीद

भारत अपनी वायुसेना की ताकत को और मजबूत करने के लिए जल्द ही एक और बड़ा रक्षा सौदा करने जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, भारत और अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के बीच लगभग 1 बिलियन डॉलर (करीब 8,300 करोड़ रुपये) का समझौता सितंबर तक हो सकता है। इस समझौते के तहत जीई, भारतीय लड़ाकू विमान एलसीए तेजस मार्क-1ए के लिए 113 नए जीई-404 इंजन उपलब्ध कराएगी। सौदे में क्या-क्या खास हाल ही में केंद्र सरकार ने 97 और एलसीए तेजस मार्क-1ए विमान खरीदने की मंजूरी दी थी। इससे पहले, 83 विमानों के लिए 99 जीई-404 इंजन का सौदा हो चुका है। अब जो 113 इंजन खरीदे जाएंगे, वे 97 नए विमानों में लगाए जाएंगे। इस तरह, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को कुल मिलाकर 212 इंजन लगातार सप्लाई मिल जाएंगे। (ये खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वायुसेना की बढ़ेगी ताकत: अमेरिकी कंपनी जीई से $1 बिलियन का फाइटर जेट इंजन सौदा, सितंबर तक डील होने की उम्मीद #IndiaNews #National #India #JetEngineDeal #AmericanGe #Iaf #Amca #Defence #LcaMark2mFighterJets #HindustanAeronauticsLimited #Ge-404 #IndianAirForce #SubahSamachar