भारत-मंगोलिया संबंधों के 70 साल: कुमारन बोले- राष्ट्रपति खुरेलसुख का ऐतिहासिक भारत दौरा, हुए कई अहम समझौते
भारत और मंगोलिया के बीच कूटनीतिक संबंधों के 70 साल पूरे होने के मौके पर मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना 13 से 16 अक्तूबर 2025 तक भारत के राजकीय दौरे पर हैं। यह उनका राष्ट्रपति बनने के बाद पहला भारत दौरा है। विदेश मंत्रालय के पूर्वी मामलों के सचिव पी कुमारन ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह दौरा दोनों देशों की गहरी मित्रता, साझा बौद्ध विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान भारत और मंगोलिया के बीच 10 महत्वपूर्ण समझौतोंपर भी हस्ताक्षर हुए हैं, जो व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देंगे। बता दें कि इस दौरानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति उखना ने भारत-मंगोलिया राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट जारी किए। मंगोलिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन दोहराया और 2028-29 के लिए अस्थायी सदस्यता की भारत की उम्मीदवारी का भी समर्थन किया। और मजबूत होंगेदोनों के बीच रिश्ते- कुमारन विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव पीकुमरन ने बताया कि यह दौरा दोनों देशों के गहरे राजनीतिक रिश्तों को दिखाता है। राष्ट्रपति खुरेलसुख एक बड़े प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं। यह यात्रा भारत और मंगोलिया के बीच प्राचीन सभ्यताओं की साझी विरासत, बौद्ध संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित मजबूत संबंधों को और गहरा करने का संकेत है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों की यह साझेदारी केवल राजनयिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों पर भी आधारित है।राष्ट्रपति के इस दौरे से भारत और मंगोलिया के बीच दोस्ती को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। ये भी पढ़ें:-Ties: पीएम मोदी-मंगोलिया के राष्ट्रपति के बीच वार्ता, कई एमओयू पर हस्ताक्षर, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा रक्षा साझेदारी को बढ़ावा पीकुमारन ने इस साझेदारी को अहम बताते हुए कहा किभारत ने मंगोलिया की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए उलानबातार में एक रेजिडेंट डिफेंस अताशे (स्थायी रक्षा अधिकारी) की नियुक्ति की घोषणा की।यह दोनों देशों के बीच सुरक्षा और रक्षा सहयोग को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा किमंगोलिया ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के ढांचे को मंजूरी दी, जिससे बाघों और अन्य बड़ी बिल्लियों के संरक्षण के क्षेत्र में दोनों देशों का सहयोग और मजबूत होगा। ये भी पढ़ें:-India-Mongolia Ties: मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना पहुंचे दिल्ली, मोदी संग करेंगे द्विपक्षीय वार्ता मंगोलियाई नागरिकों को मुफ्त ई-वीजा कुमारनने बताया कि भारत ने घोषणा की कि मंगोलिया के नागरिकों को अब ई-वीजा नि:शुल्क आधार पर मिलेगा, जिससे लोगों के बीच संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत ने 2026 में पवित्र बौद्ध अवशेषोंअरहंत मोगल यैना और अरहंत सारिपुत्तको मंगोलिया भेजने की घोषणा की है, जिसे एक आध्यात्मिक सौगात माना जा रहा है। साथ ही, भारत एक संस्कृत शिक्षक को एक वर्ष के लिए कंधन मठ में भेजेगा, ताकि वहां के भिक्षु संस्कृत सीख सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 18:46 IST
भारत-मंगोलिया संबंधों के 70 साल: कुमारन बोले- राष्ट्रपति खुरेलसुख का ऐतिहासिक भारत दौरा, हुए कई अहम समझौते #IndiaNews #National #IndiaMongoliaRelations #PKumaran #KhurelsukhUkhna #PmNarendraModi #SubahSamachar