India-New Zealand Ties: भारत-न्यूजीलैंड के बीच अहम समझौते, आतंकवाद के खिलाफ मिलकर करेंगे काम
India-New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सोमवार को नई दिल्ली में कई अहम समझौते हुए। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। समझौते के बाद प्रेसवार्ता में बताया गया कि दोनों देशों ने रक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत बनाने का फैसला किया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:20 IST
India-New Zealand Ties: भारत-न्यूजीलैंड के बीच अहम समझौते, आतंकवाद के खिलाफ मिलकर करेंगे काम #IndiaNews #National #PmModi.PmModiPodcast #Modi #PmModi #Pmmodi #ModiLive #ModiNews #PmModiLive #ModiPodcast #PmModiPlane #PmModiToday #SubahSamachar