India News: 1 जनवरी से बदलने वाले नियमों का आपकी जेब पर पड़ेगा असर? | 2023 New Rules
2022 के अब आखिरी कुछ दिन ही शेष बचे हैं। जनवरी महीने की शुरुआत के साथ ही वर्ष 2023 का आगाज होने वाला है। हर नया महीना अपने साथ कुछ नए बदलाव लेकर आतें हैं, जो आम आदमी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इन बदलावों का सीधा असर हम सबकी जिंदगी पर पड़ता है। कुछ बदलाव तो सीधे हमारी जेब पर असर डालते हैं। 1 जनवरी 2023 से भी कुछ जरूरी नियम बदलने वाले हैं। इनमें क्रेडिट कार्ड, बैंक लॉकर, जीएसटी ई-इन्वॉयसिंग, सीएनजी-पीएनजी के भाव और गाड़ियों की कीमतों से जुड़े बदलाव शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 01:02 IST
India News: 1 जनवरी से बदलने वाले नियमों का आपकी जेब पर पड़ेगा असर? | 2023 New Rules #CityStates #Maharashtra #2023NewRules #1January2023NewRules #BusinessNewsInHindi #BusinessDiaryNewsInHindi #BusinessDiaryHindiNews #Gst #PetrolPrice #DieselPrice #2023NewYear #LatestNews #HindiNews #SubahSamachar