India Open: किदांबी श्रीकांत पहले दौर में ही हुए बाहर, डेनमार्क के एक्सलसेन ने सीधे गेमों में दी शिकस्त
शीर्ष भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत बुधवार को इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हारकर बाहर हो गए। विश्व के नंबर एक, ओलंपिक और विश्व चैंपियन विक्टर ने श्रीकांत को 21-14, 21-19 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 41 मिनट चला। पहला गेम गंवाने के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत दूसरे गेम में एक समय 14-5 से आगे थे। इसके बाद विक्टर ने बढ़त बनाना शुरू किया। एक्सलसेन ने 18-18 फिर 19-19 की बराबरी के बाद लगातार दो अंक जुटाकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले मंगलवार को शीर्ष महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु भी अपने पहले दौर के मैच में ही हार गई थीं। महिला युगल में भारत की शिखा गौतम और अश्विनी भट की जोड़ी मलयेशिया की थिनाह मुरलीधरन और तान पर्ली की जोड़ी से 8-21, 11-21 से हार गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 22:47 IST
India Open: किदांबी श्रीकांत पहले दौर में ही हुए बाहर, डेनमार्क के एक्सलसेन ने सीधे गेमों में दी शिकस्त #Sports #Badminton #International #IndiaOpen #KidambiSrikanth #Denmark #ViktorAxelsen #IndiaOpen2023 #KidambiSrikanthVsViktorAxelsen #SubahSamachar