SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम घोषित, मोहम्मद शमी-आकाश दीप को मिली जगह; ईश्वरन करेंगे कप्तानी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल ने टीम घोषित कर दी है। राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। शमी ने रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में चार मैचों में 20 विकेट लिए थे। पैर की चोट से वापसी करने के बाद शमी ने इस सीजन बंगाल के लिए पांच में से चार मैचों में हिस्सा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:37 IST
SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम घोषित, मोहम्मद शमी-आकाश दीप को मिली जगह; ईश्वरन करेंगे कप्तानी #CricketNews #National #MohammedShami #AkashDeep #BengalSyedMushtaqAliTrophySquad #SyedMushtaqAliTrophy #SubahSamachar
