India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद अब क्या? सेना की दो टूक- भविष्य में उकसावे पर होगी निर्णायक कार्रवाई
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कैसे हुआ, आज भारतीय सेना के शीर्ष सैन्य अधिकारियों में शुमार कॉमेडोर रघु नायर, कर्नल शोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया, सरकार और सेना की तरफ से लगातार फैलाए जा रहे झूठ की पोल भी खोली। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने कई झूठ बोले हैं। पाकिस्तान झूठी खबरें फैला रहा है। उनके वरिष्ठ सेना अधिकारी ने झूठा आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया। लेकिन भारतीय सेना ने ऐसा कुछ नहीं किया। सशस्त्र बलों ने सैन्य ठिकानों को नुकसान नहीं पहुंचाया। भारत उकसावे की कार्रवाई के बाद निर्णायक जवाब देगा ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर पर बनी सहमति को लेकर रघु नायर ने स्पष्ट किया, भारत की थल सेना, वायुसेना और नौसेना पूरी तरह मुस्तैद है। आज बनी सहमति के तहत सेना धैर्य का परिचय देगी। हालांकि, मातृभूमि की रक्षा और भारत की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए सेना प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने देश की सख्त नीति और निर्णय का संकेत भी दिया। कोमोडोर रघु ने कहा, 'भविष्य में उकसावे की किसी भी कार्रवाई का निर्णायक जवाब दिया जाएगा। सेना भारत की हिफाजत के लिए किसी भी ऑपरेशन को लॉन्च करने के लिए हर समय तैयार है।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:39 IST
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद अब क्या? सेना की दो टूक- भविष्य में उकसावे पर होगी निर्णायक कार्रवाई #IndiaNews #National #SubahSamachar