India-Pak Tension: हनुमानगढ़ में अनिवार्य ब्लैकआउट लागू, हर रात 7 बजे से सुबह तक बंद रहेंगे सभी लाइट स्रोत

भारत-पाक सीमा पर तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सख्त अनिवार्य ब्लैकआउट आदेश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक काना राम ने नागरिक सुरक्षा नियम 1993 की धारा 2 के तहत 10 मई 2025 से प्रतिदिन रात सात बजे से सूर्योदय तक ब्लैकआउट लागू करने का निर्देश दिया है। इस अवधि के दौरान जिले के सभी निजी, सार्वजनिक और वाणिज्यिक भवनों की भीतरी व बाहरी रोशनी पूर्णतः बंद रखनी होगी। अगर रोशनी की आवश्यकता हो तो उसे इस प्रकार रखा जाए कि प्रकाश बाहर न जाए। यह भी पढ़ें-भारत-पाक तनाव:माउंट आबू में शाम साढ़े सात बजे से बाजार होंगे बंद, ब्लैकआउट रहेगा; पर्यटकों के लिए यह निर्देश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




India-Pak Tension: हनुमानगढ़ में अनिवार्य ब्लैकआउट लागू, हर रात 7 बजे से सुबह तक बंद रहेंगे सभी लाइट स्रोत #CityStates #Hanumangarh #Rajasthan #RajasthanHindiNews #RajasthanNewsToday #HanumangarhHindiNews #India-pakTension #HanumangarhMandatoryBlackout #DmKanaRam #SubahSamachar