India Post: कितनी होती है ब्रांच पोस्टमास्टर-सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर की सैलरी? इनके 21413 पदों पर चल भर्ती
India Post: भारतीय डाक विभाग (India Post) की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के तहत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के कुल 21,413 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया जारी है, जोकि 03 मार्च, 2025 तक चलने वाली है। 10वीं पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती देशभर के 23 सर्किलों में की जा रही है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के बाद 6 से 8 मार्च 2025 तक करेक्शन करने का भी मौका दिया गया था। इस भर्ती के तहत निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति की जा रही है: ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 18:19 IST
India Post: कितनी होती है ब्रांच पोस्टमास्टर-सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर की सैलरी? इनके 21413 पदों पर चल भर्ती #GovernmentJobs #National #IndiaPost #IndiaPostGds #SubahSamachar