ICC Awards: अर्शदीप बन सकते हैं आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर, महिलाओं में रेणुका और यास्तिका भी रेस में
आईसीसी ने साल 2022 के लिए इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के दावेदारों के नाम का एलान कर दिया है। पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में चार-चार खिलाड़ियों को नामित किया गया है। पुरुषों में भारत के अर्शदीप के अलावा दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन, अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और न्यूजीलैंड के फिन एलेन भी शामिल हैं। वहीं, महिलाओं में भारत की रेणुका सिंह ठाकुर और यास्तिका भाटिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन और इंग्लैंड की एलिस कैप्सी को भी नामित किया गया है। अर्शदीप ने इस साल 21 टी20 में 8.17 के इकोनॉमी रेट और 13.30 के स्ट्राइक रेट से टी20 फॉर्मेट में 33 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने लगभग 18 रन देकर एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी और 32 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे। पूरे विश्व कप के दौरान अर्शदीप भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। न्यूजीलैंड के फिन एलेन ने इस साल टी20 में 21.63 के औसत और 155.09 के स्ट्राइक रेट से 411 रन बनाए। इसमें टी20 विश्व कप में लगाया गया शतक भी शामिल है। वहीं, वनडे में उन्होंने 38.70 के औसत और 94.39 के स्ट्राइक रेट से 387 रन अपने नाम किए। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ने वनडे में 71.83 के औसत और 88.31 के स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 में उन्होंने 36.70 के औसत और 109.55 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन ने इस साल टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं। वहीं, 229 रन भी बनाए हैं। वनडे में उनके नाम दो और टी20 में एक विकेट हैं। अपने पहले मैच में यानसेन ने काफी प्रभावित किया था। इसके बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला क्रिकेट में भारत की दो खिलाड़ी दावेदार महिलाओं में भारत की रेणुका सिंह यह अवॉर्ड जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने वनडे मैच में 18 और टी20 में 22 विकेट झटके हैं। वनडे में उनका इकोनॉमी रेट 4.62 और टी20 में 6.50 का रहा है। इस साल कॉमनवेल्थ के दौरान उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। वहीं, यास्तिका ने वनडे में 376 और टी20 में 49 रन बनाए। इंग्लैंड की एलिस कैप्सी ने वनडे में 80 और टी20 में 234 रन बनाए हैं और वह भी इस अवॉर्ड को जीतने की रेस में शामिल हैं। टेस्ट में दो विकेट लेने के साथ वनडे में 10 और टी20 में 12 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की डार्सी ब्राउन भी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन सकती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 17:59 IST
ICC Awards: अर्शदीप बन सकते हैं आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर, महिलाओं में रेणुका और यास्तिका भी रेस में #CricketNews #International #IccAwards2022 #SubahSamachar