पैरा बैडमिंटन: भारत के चंद्रप्रकाश को रजत पदक, युगांडा में हुई चैंपियनशिप के फाइनल में पेरू के खिलाड़ी से हारे

पैरा-बैडमिंटन में भारत के चंद्रप्रकाश को युगांडा में हुए चैंपियनशिप में एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में पेरू के खिलाड़ी गर्सन जायर वर्गास लोसौनौल से हार का सामना करना पड़ा। इससे भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारत डबल चैंपियनशिप में कांस्य पदक पहले ही अपने नाम कर लिया था। पैरा-बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रप्रकाश कानपुर के कस्बा भीतरगांव के निवासी हैं। अफ्रीकी देश यूगांडा के कंपाला शहर में एक से छह जुलाई तक पैरा बैडमिंटन की अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई। इसमें एकल वर्ग के फाइनल में रविवार देर शाम टीवी पर चंद्रप्रकाश को खेलते देख भीतरगांव के लोगों की खुशी देखते ही बन रही थी। पेरू के खिलाड़ी गर्सन जायर वर्गास लोसौनौल ने चंद्रप्रकाश को फाइनल मुकाबले में 21-12 व 21-14 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। वहीं चंद्रप्रकाश को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पैरा बैडमिंटन: भारत के चंद्रप्रकाश को रजत पदक, युगांडा में हुई चैंपियनशिप के फाइनल में पेरू के खिलाड़ी से हारे #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #ParaBadminton #SilverMedal #SubahSamachar