Fact Check: भारत का अमेरिका से हथियार खरीद पर बातचीत रोकने का दावा झूठा, पड़ताल में पढ़ें सच
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो सात अगस्त से लागू हो गया है। इसके अलावा भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी लगाया गया है, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगा। इस तरह भारत पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जो अमेरिका की ओर से किसी भी देश पर लगाए गए सबसे अधिक टैरिफ में से एक है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के साथ हथियारों की खरीद पर बातचीत रोक दी है। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में यह सामने आया है कि भारत सरकार की तरफ से इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है। भारत लगातार अमेरिका के द्वारा लगाए जा रहे अतिरिक्त टैरिफ का विरोध कर रहा है। भारत ने इसे अनुचित बताते हुए अपने हितों की रक्षा करने की बात कही है। लेकिन रक्षा खरीद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। क्या है दावा एक्स पर पोस्ट करके दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिकी हथियार खरीदने की अपनी योजना स्थगित कर दी है। करेंट रिपोर्ट (@Currentreport1) नाम के एक एक्स यूजर ने पोस्ट को शेयर करके रॉयरर्स के हवाले से लिखा “भारत ने अमेरिकी हथियार खरीदने की अपनी योजना स्थगित कर दी है, और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने कीवर्ड से मीडिया रिपोर्ट को सर्च करने की कोशिश की। यहां हमें अंतराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स पर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि “मामले से जुड़े तीन भारतीय अधिकारियों के अनुसार, नई दिल्ली ने अमेरिकी हथियार और विमान खरीदने की अपनी योजना को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के निर्यात पर लगाए गए टैरिफ के बाद, दशकों में संबंधों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाने के बाद, यह भारत में असंतोष का पहला ठोस संकेत है। भारत आने वाले हफ्तों में कुछ खरीदों की घोषणा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वाशिंगटन भेजने की योजना बना रहा था, लेकिन दो अधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा रद्द कर दी गई है।” आगे सर्च करने पर हमें मनी कंट्रोंल की एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि “सीएनबीसी-टीवी18 के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि भारत की अमेरिका से हथियार और साजो-सामान की खरीद रोकने की कोई योजना नहीं है। सूत्रों ने यह भी बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सितंबर में होने वाली वाशिंगटन डीसी यात्रा समय-सारिणी संबंधी समस्याओं के कारण स्थगित कर दी गई है, और नई तारीखें आपसी सुविधा के आधार पर तय की जाएँगी।” इसके बारे में और अधिक जानने के लिए हमने अमर उजाला ने न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां हमें पता चला कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ के बाद भारत ने अमेरिका से खरीदे जाने वाले नए हथियारों और विमानों की खरीद पर रोक लगा दी है। इस खबर का रक्षा मंत्रालय ने खंडन किया। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि खरीद के विभिन्न मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है। पड़ताल का नतीजा हमारी पड़ताल में यह साफ है कि भारत के द्वारा अमेरिका से हथियार खरीदने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। विदेश मीडिया झूठी जानकारी फैलाकर भ्रम पैदा करने के काम कर रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 19:22 IST
Fact Check: भारत का अमेरिका से हथियार खरीद पर बातचीत रोकने का दावा झूठा, पड़ताल में पढ़ें सच #FactCheck #National #TrumpTariffsIndia #RajnathSingh #DefenceMinisterOfIndia #AmericaTariffOnIndia #SubahSamachar