EV Charging: भारत का नया ईवी चार्जिंग एप, नहीं लेगा निजी डेटा, निजता को मिलेगी प्राथमिकता
भारत का नया इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) चार्जिंग एप संभवतः अब यूजर्स की पर्सनल जानकारी इकट्ठा करने के बजाय डेटा प्राइवेसी (निजता) को प्राथमिकता देगा। यह एप सिर्फ यूजर के व्यवहार और चार्जिंग पैटर्न का विश्लेषण करेगा ताकि सर्विस और इनोवेशन को बेहतर बनाया जा सके। लेकिन इसके लिए किसी का व्यक्तिगत डेटा स्टोर नहीं होगा। यह भी पढ़ें -RTO:ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से मोबाइल नंबर लिंक करें, जानें अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:42 IST
EV Charging: भारत का नया ईवी चार्जिंग एप, नहीं लेगा निजी डेटा, निजता को मिलेगी प्राथमिकता #Automobiles #National #EvCharging #DataProtection #ElectricVehicles #SubahSamachar