All England: मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी की शानदार शुरुआत, रोहन-शिवानी ने दूसरे दौर में जगह बनाई

पुरुष और महिला एकल वर्ग के बाद मिश्रित युगल वर्ग में भी भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाडे की जोड़ी ने बुधवार को जीत दर्ज कर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी का सामना दूसरे दौर में येन झी फेंग और या शिन वेइ की चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा। रोहन और रुतविका की दुनिया की 40वें नंबर की जोड़ी ने यी होंग वेइ और निकोल गोंजालेस चैन की चीनी ताइपे की जोड़ी को एरेना बर्मिंघम में पहले दौर के मुकाबले में 21-10, 17-21, 24-22 से हराया। इससे पहले, लक्ष्य सेन और मालविका बंसोड़ पहले की क्रमश: पुरुष और महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




All England: मिश्रित युगल वर्ग में भारतीय जोड़ी की शानदार शुरुआत, रोहन-शिवानी ने दूसरे दौर में जगह बनाई #Badminton #International #RohanKapoor #RuthvikaShivani #AllEnglandBadminton #SubahSamachar