India Skills Report: यूपी के युवा गणित में देशभर में सबसे तेज, अंग्रेजी में तीसरे स्थान पर; रिपोर्ट में खुलासा
India Skills Report 2025:यूपी के 80 फीसदी युवा गणितीय कौशल और कम्यूटर दक्षता में देशभर में नंबर वन हैं। लेकिन, अंग्रेजी में तीसरे नंबर पर हैं। इसमें महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है। रोजगार संसाधन के मामले में यूपी 18 से 25 वर्ष के युवाओं की फेहरिस्त में शीर्ष स्थान पर है। 26 से 29 वर्ष की श्रेणी में तीसरे स्थान पर है। इंटर्नशिप करने के इच्छुक युवाओं ने तमिलनाडु के बाद यूपी को चुना है। इंडिया स्किल्स रिपोर्ट-2025 में राज्यों की यह तस्वीर निकलकर सामने आई। अंग्रेजी के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर ईटीएस व्हीबॉक्स वैश्विक रोजगार योग्यता परीक्षण (गेट) द्वारा जारी स्किल्स रिपोर्ट में पहली बार राज्यों की कौशल क्षमता की जानकारी सामने आई है। गेट यानी ग्लोबल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट एक प्रतिष्ठित मूल्यांकन है जिसे भारत और विश्व बाहर छात्रों और पेशेवरों के रोजगार कौशल का मूल्यांकन करने और उसे बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 08:48 IST
India Skills Report: यूपी के युवा गणित में देशभर में सबसे तेज, अंग्रेजी में तीसरे स्थान पर; रिपोर्ट में खुलासा #Education #National #IndiaSkillsReport #SubahSamachar