IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, रोहित की जगह गिल को मिली वनडे टीम की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की अहमदाबाद में बैठक चल रही है। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान नहीं होंगे और उनकी जगह शुभमन गिल इस प्रारूप में भी भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:29 IST
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, रोहित की जगह गिल को मिली वनडे टीम की कमान #CricketNews #National #IndiaSquadAustraliaTour #IndVsAusSquad #IndiaOdiSquadAustralia #IndiaSquadAustralia #IndiaVsAustraliaMatchList #IndiaCricketTeam #RohitSharma #ViratKohli #SubahSamachar