Women's U19 T20 WC: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से

महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में लीग स्टेज के बाद सुपर सिक्स राउंड भी खत्म हो चुका है और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का नाम तय हो चुका है। पहली बार खेले जा रहे इस आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। अब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगी। भारत को टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और यह टीम अब चैंपियन बनने से सिर्फ दो जीत दूर है। भारतीय टीम पहले ग्रुप में शीर्ष पर रही और दूसरे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। वहीं, पहले ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना दूसरे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम से होगा। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया था और सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में करीबी हार के बाद यह टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश ने यूएई के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन यह टीम ऑस्ट्रेलिया से पीछे रहे गई और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। सेमी-फाइनल मैचों का शेड्यूल शुक्रवार 27 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, भारत बनाम न्यूजीलैंड शुक्रवार 27 जनवरी, शाम 5.15 बजे, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया इन दोनों मैचों में जीतने वाली टीमें रविवार को फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारत का सफर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया यूएई को 122 रन से हराया स्कॉटलैंड को 83 रन से हराया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट से हार मिली श्रीलंका को सात विकेट से हराया

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2023, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Women's U19 T20 WC: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से #CricketNews #International #Women'sU19T20Wc #SubahSamachar