भारत-UK के बीच FTA हुआ: हमारे किन निर्यातों को मिलेगी टैरिफ से छूट, ब्रिटेन की कौन सी चीजें सस्ती होंगी?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले कुछ समझौते करेंगे। इनमें सबसे पहले जिस डील पर उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर के साथ हस्ताक्षर किए हैं, वह है मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट)। इस अहम समझौते की बदौलत दोनों देशों के बीच व्यापार में जबरदस्त बढ़ोतरी होने की संभावना है। ऐसे में यह जानना अहम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के अपने चौथे दौरे में जिस मुक्त व्यापार समझौते यानी एफटीए पर हस्ताक्षर किए हैं, वह आखिर होता क्या है भारत और ब्रिटेन के बीच इस समझौते के बाद किन-किन वस्तुओं के निर्यात और आयात में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है किन सेक्टरों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होने की संभावना है इसके अलावा भारत-ब्रिटेन के रिश्ते इससे किस तरह प्रभावित होंगे आइये जानते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भारत-UK के बीच FTA हुआ: हमारे किन निर्यातों को मिलेगी टैरिफ से छूट, ब्रिटेन की कौन सी चीजें सस्ती होंगी? #World #International #IndiaUkFreeTradeAgreement #IndiaUkFta #Fta #FreeTradeAgreement #IndiaUkRelations #UkTariffs #ProductsAndServices #PmNarendraModi #SubahSamachar