India-US: भारत-अमेरिका में रक्षा सहयोग पर सहमति, रक्षा मंत्रालय बोला- सैन्य खरीद से मजबूत होगा रणनीतिक रिश्ता

भारत और अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक कर रक्षा खरीद से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों ने आपसी रक्षा साझेदारी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। ये मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंपर की हालिया टैरिफ नीति के कारण दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी दिख रही है। दोनों देशों के बीच रक्षा खरीद के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि अमेरिकी रक्षा विभाग के डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी (दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशिया) डॉ. एंड्रयू बायर्स ने भारत के संयुक्त सचिव (समुद्री एवं सिस्टम अधिग्रहण) दिनेश कुमार से मुलाकात की। बैठक में रक्षा खरीद के मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई और सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई गई। ये भी पढ़ें:-Oil Trade: भारतीय कंपनियों ने छूट बढ़ने के बाद फिर शुरू की रूस से तेल की खरीदारी, चीन की आपूर्ति पर असर संभव अलास्का में भारत-अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास का 21वां संस्करण विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पिछले सप्ताह मीडिया ब्रीफिंग में कहा था कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्तों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। उन्होंने बताया कि यह सहयोग कई क्षेत्रों में मजबूत हुआ है और अगस्त के अंत तक 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक भी होने की संभावना है। इसके अलावा इस माह अलास्का में भारत-अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास युद्ध अभ्यास का 21वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। ये भी पढ़ें:-India-China Trade: भारत-चीन व्यापार शुरू होने पर दोनों को हर साल 5-6 अरब डॉलर लाभ, US टैरिफ के नुकसान की भरपाई दोनों देशों के शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने द्विपक्षीय वार्ता की बता दें कि पिछले महीने भी ऑस्ट्रेलिया में हुए एक्सरसाइज टैलिस्मन सेबर 2025 के दौरान दोनों देशों के शीर्ष रक्षा अधिकारियों ने द्विपक्षीय वार्ता की थी। इसमें रणनीतिक सैन्य सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर कई अहम विषयों पर सहमति बनी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 07:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



India-US: भारत-अमेरिका में रक्षा सहयोग पर सहमति, रक्षा मंत्रालय बोला- सैन्य खरीद से मजबूत होगा रणनीतिक रिश्ता #IndiaNews #National #SubahSamachar