Rohit-Kohli: वनडे में 100वीं बार रोहित और कोहली ने की साथ में बल्लेबाजी, जानें इस जोड़ी का कैसा रहा है रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय अनुभवी जोड़ी ने वनडे में 100वीं बार साथ में बल्लेबाजी की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। रोहित और कोहली ने सात महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। प्रशंसकों का मन उस वक्त उत्साह से भर गया जब एडिलेड ओवल में रोहित और कोहली क्रीज पर साथ नजर आए। हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी क्योंकि कोहली चार गेंद बाद ही खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 10:47 IST
Rohit-Kohli: वनडे में 100वीं बार रोहित और कोहली ने की साथ में बल्लेबाजी, जानें इस जोड़ी का कैसा रहा है रिकॉर्ड #CricketNews #International #IndiaVsAustralia #IndVsAusSecondOdi #100thStandBetweenRohitSharmaViratKohliIn #Ro-koPartnershipStats #SubahSamachar